प्रिय
समाज जन,
आपको जानकर अत्यंत हर्ष होगा की सौंधिया राजपूत समाज की यह प्रथम वेबसाइट है जिसमे आप सभी समाज जनों की प्रेरणा व सहयोग की आवश्यकता है । आज देश 21 वीं सदी उजवल भविष्य की तरफ अग्रसर है । समाज को नई दिशा व नई उर्जा देने के लिए हमे अपने इतिहास से प्रेरणा व युवाओं के नेतृत्व की आवश्यकता है । इस लिए हमने समाज की वेबसाइट का निर्माण किया है जहाँ आप व हम अपने विचारों, ज्ञान व मार्ग दर्शन का आदान प्रदान सुलभता से कर सकेंगे ।
आज समाज को एक सशक्त संगठन की आवश्यकता है जो समाज यहाँ वहाँ बिखरा है हम उसे जोड़ने का प्रयास कर रहे है । हम चिंतन करे, हम अपनी खूबियों और खामियों (बुराइयों) को पहचाने और अपनी बुराइयों को दूर करते हुए अपने मार्ग को प्रशस्थ करे और समाज में फैली कुरीतियों का हम एक जुट होकर विरोध करे । चिंतन के लिए जरुरत होती है शिक्षा की इसलिए हमें समाज को जो पिछड़े है या पिछड़ चुके है उन्हें अवसर प्रोत्साहन व प्रेरणा दे जिससे वे आगे बढे शिक्षा के लिए प्रेरित करे । हम अपने बच्चो को शिक्षा का सुअवसर दे जिससे वे स्वावलंबी, स्वाभिमानी और संस्कारवान हो जिससे वे अपनी खूबियों को समझ कर अपनी प्रतिभा को निखार सके व अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके ।
मैं अपने समाज की युवा पीढ़ी से निवेदन करता हूँ कि हम अपने समाज को स्वस्थ व शिक्षित बनाये जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभावशाली, ज्ञानी, वैभवशाली व तेजस्वी हो जिससे समाज में नवीन प्राणों का संचार हो । हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते है जो सशक्त हो क्यूँकि हमारे चरित्र व समाज से ही देश का निर्माण होता है । और अगर मार्गदर्शन समाज के वरिष्ट और बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाये तो एक सुद्रढ़ समाज का निर्माण हो सकता है । आज समाज को नई दिशा देने की जरुरत है अगर हम आज भी इस समाज को कुछ नहीं दे पाते है तो समाज में हमारा जन्म लेना व्यर्थ होगा अत: आप संकल्प करे एक नए और ऊर्जावान समाज के निर्माण का ।