प्रिय
समाज जन,

आपको जानकर अत्यंत हर्ष होगा की सौंधिया राजपूत समाज की यह प्रथम वेबसाइट है जिसमे आप सभी समाज जनों की प्रेरणा व सहयोग की आवश्यकता है । आज देश 21 वीं सदी उजवल भविष्य की तरफ अग्रसर है । समाज को नई दिशा व नई उर्जा देने के लिए हमे अपने इतिहास से प्रेरणा व युवाओं के नेतृत्व की आवश्यकता है । इस लिए हमने समाज की वेबसाइट का निर्माण किया है जहाँ आप व हम अपने विचारों, ज्ञान व मार्ग दर्शन का आदान प्रदान सुलभता से कर सकेंगे ।

आज समाज को एक सशक्त संगठन की आवश्यकता है जो समाज यहाँ वहाँ बिखरा है हम उसे जोड़ने का प्रयास कर रहे है । हम चिंतन करे, हम अपनी खूबियों और खामियों (बुराइयों) को पहचाने और अपनी बुराइयों को दूर करते हुए अपने मार्ग को प्रशस्थ करे और समाज में फैली कुरीतियों का हम एक जुट होकर विरोध करे । चिंतन के लिए जरुरत होती है शिक्षा की इसलिए हमें समाज को जो पिछड़े है या पिछड़ चुके है उन्हें अवसर प्रोत्साहन व प्रेरणा दे जिससे वे आगे बढे शिक्षा के लिए प्रेरित करे । हम अपने बच्चो को शिक्षा का सुअवसर दे जिससे वे स्वावलंबी, स्वाभिमानी और संस्कारवान हो जिससे वे अपनी खूबियों को समझ कर अपनी प्रतिभा को निखार सके व अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके ।

मैं अपने समाज की युवा पीढ़ी से निवेदन करता हूँ कि हम अपने समाज को स्वस्थ व शिक्षित बनाये जिससे आने वाली पीढ़ी प्रभावशाली, ज्ञानी, वैभवशाली व तेजस्वी हो जिससे समाज में नवीन प्राणों का संचार हो । हम एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते है जो सशक्त हो क्यूँकि हमारे चरित्र व समाज से ही देश का निर्माण होता है । और अगर मार्गदर्शन समाज के वरिष्ट और बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाये तो एक सुद्रढ़ समाज का निर्माण हो सकता है । आज समाज को नई दिशा देने की जरुरत है अगर हम आज भी इस समाज को कुछ नहीं दे पाते है तो समाज में हमारा जन्म लेना व्यर्थ होगा अत: आप संकल्प करे एक नए और ऊर्जावान समाज के निर्माण का ।

 

सोंधिया राजपूत समाज की वेबसाइट में आपका स्वागत है |

अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत युवा संगठन द्वारा शामगढ़ में किया गया कोरोना योध्दा का सम्मान

किशनगढ़ (ताल)अखिल भारतीय सोंधिया क्षत्रिय राजपूत समाज संगठन के तत्वाधान में मार्गदर्शन प्रतिभा सम्मान समारोह राम सिंह दरबार मंदिर प्रांगण आलोट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार लोकेंद्र सिंह पंवार ठिकाना भोजाखेड़ी कक्षा दसवीं को भारत सिंह परिहार ताजली की ओर से प्रदान किया गया। द्वि??

अ.भा.सौंधिया राजपूत समाज का आगर जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह बडौद में सम्पन्न हुआ ।@ कल दिनांक-2 अक्टूबर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें कक्षा 10वी एवं 12वीं के टॉप-3 बालक बालिकाओं को 2100 , 1500 , 1100 रुपये की राशि से पुरुस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । बच्चों का कॅरियर मार्गदर्शन -बलवन्तसिंह जी बोड़ाना ,दिलीपसिंह जी पिपलिया घाटा , जिला संयोजक

अखिल भारतीय सोंधवाडी राजपूत समाज की राष्ट्रीय बैठक ताल तहसील के अति प्राचीन मंदिर ग्राम मनुनिया महादेव में आयोजित की गई थी उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह चौहान राजस्थान एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह विधायक महिदपुर के द्वारा मध्य प्रदेश अखिल भारतीय सोंधवाड़ी राजपूत समाज का मध्य प्रदेश अध्यक्ष कालू सिंह परिहार को मनोनीत किया गया एवं सोंधवाडी राजपूत युवा संगठन के अध्??

*अखिल भारतीय क्षत्रिय सोंधिया राजपूत समाज। संगठन जिला आगर मालवा द्वारा दीपावली मिलन समारोह सुसनेर तहसील ग्राम मोखमपुरा (मोड़ी) में रखा गया जिसमें समाज के वरिष्ठ जन एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिला ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी द्वारा मार्गदर्शन किया गया एवं पदाधिकारी मंदसौर जिला अध्यक्ष श्रीमान दरबार सिंह जी पंवार ठिकाना किलगारी जी को पदोन्नति प्रदेश युवा महासचिव बना?

*अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज जिला आगर की बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न* युवा संगठन के द्वारा आगर में आदरणीय गोविंद सिंह जी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महोदय आदरणीय कालू सिंह जी पाटन एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी इंजीनियर का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि आदरणीय श्री कालू सिंह जी परिहार प्रद??

अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज की बैठक खेल प्रतियोगिता को लेकर आज सोमेश्वर महादेव झारडा में संपन्न हुई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कालुसिंह परिहार जनपद अध्यक्ष आलोट एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर इश्वरसिंह चोहान दोनों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधायक महिदपुर बहादुर सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव नारायण सिंह जी चौहान उज्जैन जिला अध्यक्ष प?

*अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत युवा संगठन जिला नीमच* आज सोंधिया राजपूत समाज की नीमच जिला स्तरीय ऑनलाइन गूगल मिट से मीटिंग सम्पन हुवी जिस मे जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करना तय किया गया क्रिकेट टूनामेंट के लिए जिला सयोजक *अर्जुन सिंह जी देवीपुरा* को नियुक्त किये गए जिला सह सयोजक 1 *रगुवीर सिंह जी तंवर गांव लसुङी तंवर* +91 97536 33742 2 *रणजीत सिंह चौहान बोरदिया खुर्द* +91 88398 71408 को नियु

प्रेस नोट. *अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज जिला आगर की बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न* युवा संगठन के द्वारा आगर में आदरणीय गोविंद सिंह जी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महोदय आदरणीय कालू सिंह जी पाटन एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी इंजीनियर का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि आदरणीय श्री कालू सिंह जी पर

समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक मंडल की अनुशंसा पर समाज संगठन ने जिला अध्यक्ष वरिष्ठ व युवा अध्यक्ष के दायित्व में निम्नानुसार परिवर्तन किया। 1.जिला आगर वरिष्ट जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जी बरखेड़ी। युवा संगठन जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह जी डिगोन 2.जिला नीमच वरिष्ट जिला अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह जी छायन युवा जिला अध्यक्ष कमल सिह अरनिया माली 3.जिला मंदसौर वरिष्ठ जिला अध्यक्ष श्री ग?

🌤️ *अ.भा.सौंधिया राजपूत समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश* के तत्वाधान में *कोविड नियंत्रक टीम - मध्य प्रदेश* का गठन हुआ जिसमें समाज के सभी डॉक्टर्स को शामिल किया गया है । यदि किसी भी समाज बन्धु को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह की आवश्यकता हो तो नीचे संगठन के कुछ सदस्य के नम्बर है 24 घंटे आपके लिए तत्पर है ,, आप सम्पर्क कर सकते हैं । *समाज के संम्मानीय डॉक्टर्स की टीम* ✝️ डॉ.नरेन्द्रसिंह जी बोड़ाना इंद

सूचना - *आगामी 2 अक्टूबर को युवा संगठन मध्य प्रदेश कार्यसमिति की बैठक धर्मराजेश्वर में रखी गई है ।। जिसमें प्रदेश युवा संगठन की पूरी टीम एवं जिले की मुख्य टोली की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी । उक्त बैठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी चौहान झिरी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कालूसिंह जी परिहार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगी । बैठक की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश

*बिजनेस करने वाले और नए बिजनेस की शुरुआत करने वाले व्यवसायिक बंधुओ के लिए स्वर्णिम अवसर* ........ *बिजनस सम्मिट 2022* - मन्दिर परिसर - उन्हेल नागेश्वर ( राजस्थान ) सम्मिट में आने से पूर्व इस लिंक के माध्यम से पंजीयन अवश्य करें ।👇🏻 https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeyXOudWHLChNLcz1AsTenjroJA7qDktc3oSQKd-QHjeFj1mw/viewform?usp=sf_link आयोजक - अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत युवा संगठन म.प्र.

1. मद्यपान पर पाबन्दी लगाने का प्रयास करना ।
2. समाज में व्याप्त अशिक्षा दूर करने हेतु प्रयत्न करना ।
3. बाल विवाह पर प्रतिबंद लगाने हेतु प्रयास करना ।
4. सामूहिक विवाह (सम्मेलनों ) को प्रोत्साहित करना ।
5. नुक्ता / मोसर या मृत्यु भोज पर नियंत्रण करना ।
6. विधवा एवं वैधानिक रूप से परित्यक्त महिलाऔ के पुर्नविवाह हेतु समाज को प्रेरित करना ।
7. समाज को परिवार कल्याण कार्यक्रम को अपनाने हेतु प्रेरित करना ।
8. धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कृत्यों के निर्वहन हेतु धर्मशाला, मंदिर, छात्रावासों की स्थापना एवं व्यवस्था करना ।
9. सामाजिक एवं राष्टीय साहित्य का प्रकाशन करना इसके अतिरिक्त बहु विवाह प्रथा पर प्रतिबन्ध, पर्दाप्रथा समाप्त करवाना अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना, युवको को संगठित करना । आदि हमारी संस्था द्वारा समाजोत्थान के लिए लक्ष्य रखे गए है।

 



Pradesh Adhyaksh

समाज के युवाओं और नवयुवक संगठन के इस प्रयास की में सराहना करता हुं......विभिन्न सुचनाओं एवं जानकारीयो के लिये वेबसाइट आज की जरूरत है....इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ को हार्दिक बधाई !


नारायण सिंह पंवार

(प्रदेश अध्यक्ष)

rashtriya sangthan mantri

आधुनिक युग में समाज की वेबसाइट की महति आवश्यकता है......युवा संगठन द्वारा इसको तैयार करने के लिये धन्यवाद.......एवं सभी समाज बंधुओं को बधाई........ !


उदय सिंह चौहान

(राष्ट्रीय संगठन मंत्री)

pradesh koshadhyaksh

आधुनिक युग में समाज की वेबसाइट की महति आवश्यकता है.......युवा संगठन द्वारा इसको तैयार करने के लिये धन्यवाद........एवं सभी समाज बंधुओं को बधाई...... !


इंजीे. प्रताव सिंह सिसोदिया

(प्रदेश कोषाध्यक्ष)