अ.भा.सौंधिया राजपूत समाज का आगर जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह बडौद में सम्पन्न हुआ ।@ कल दिनांक-2 अक्टूबर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें कक्षा 10वी एवं 12वीं के टॉप-3 बालक बालिकाओं को 2100 , 1500 , 1100 रुपये की राशि से पुरुस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । बच्चों का कॅरियर मार्गदर्शन -बलवन्तसिंह जी बोड़ाना ,दिलीपसिंह जी पिपलिया घाटा , जिला संयोजक ईश्वरसिंह जी किटखेड़ी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैरो सिंह जी परिहार ( बापू ) थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंदसिंह जी बरखेड़ी ने की विशेष अतिथि - प्रदेश महासचिव ईश्वरसिंह जी चौहान , मंचासीन अतिथि - डॉ. विक्रमसिंह जी , रामलालजी सारसी , बहादुरसिंह जी जामली , रामलालजी बरखेड़ा , मानसिंह जी आम्बा बडौद , प्रतापसिंह जी चिपिया , जसपाल सिंह जी डोडर , कालूसिंह जी छालड़ा , किशनसिंह जी बीजानगरी रहे ।अतिथितियों का सम्मान युवा जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह जी सोलंकी , महासचिव नारायणसिंह जी अध्यापक ने किया । कार्यक्रम में कुलदीपसिंह ठाकुर , तूफानसिंह रापंड़ीं ,कालूसिंह जी मदकोटा , दिलीपसिंह जी आम्बा बडौद , कृपालसिंह जी मदकोटा , रघुनाथ सिंह जी ढाबला , शंकरसिंह अनुपपुरा , भगवान सिंह मोकपुरा , रामचन्द्रजी आमला , भगवानसिंह जी मगिसपुर , गुमानसिंह जी आवर , सूरजसिंह गोविंदा ,प्रधानसिंह गुडभेली , दरबारसिंह , चेतनसिंह जी पिपलिया नानकर , नागूसिंह माँजूखेड़ी , दशरथसिंह जी पिपलिया नानकर , रामलालजी कलारिया , गुड्डा मंत्रीजी , नेपाल सिंह तोमर गुंदलावदा , ऐलकारसिह बामनियाखेडी प्रेरित चोहान कालूसिंह जी किटखेड़ी , जसवंतसिंह त्रिलोकपुरा ,जसवंतसिह,श्यामसिह कायरा, मोरसिंह श्यामपुरा , इस मौके पर युवा ब्लॉक कार्यकारिणी बडौद का भी गठन करते हुए नारायणसिंह जी सारखा का जन्मदिन मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में बाबा बैजनाथ धाम में समाज की प्रस्तावित धर्मशाला के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा भी समाज बंधुओं ने की । कार्यक्रम का सन्चालन नवनियुक्त युवा ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह जी गड़बड़ा ने किया , आभार प्रदेश संयोजक हिम्मतसिंह जामली ने माना ।..
आगामी 13 जनवरी को प्रदेश स्तरीय दोड़ प्रतियोगिता आयोजन आगर मालवा में होने जा रहा है जिसकी तैयारीया विभिन्न ब्लाको में चलती हुयी..
..
सौंधिया राजपूत समाज की वेबसाइट में आपका स्वागत है |..
सोंधिया राजपूत समाज की त्रैमासिक जिला स्तरिय बैठक संपन्न @सुसनेर अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत युवा संगठन की आगर मालवा जिले की जिला स्तरीय बैठक सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए 8 मुख्य पदाधिकारियों के बीच बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉक्टर शंभू सिंह महासचिव ईश्वर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह सोलंकी जिला महासचिव नारायण सिंह सर आम्बा, प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह परिहार के द्वारा आगर जिले के जिला आईटी सेल प्रबंधक के पद पर नेपाल सिंह तोमर गुन्दलावदा व जिला मीडिया प्रभारी राज सिंह सिसोदिया सुसनेर, ब्लॉक मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह तोमर की नियुक्ति की गई। बैठक मे नारायण सिंह मंत्रीजी रामलाल जी मंत्रीजी रामलाल(गुड्डा) मंत्रीजी, प्रहलाद सिंह जी चेतन सिंह सिसोदिया सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष रोशन सिंह जी कावल बाबूसिह, तोफानसिह ,दिलीपसिह, गोपाल सिंह तंवर आदि उपस्थित थे।..
प्रेस नोट. @अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज जिला आगर की बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न युवा संगठन के द्वारा आगर में आदरणीय गोविंद सिंह जी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता जिला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महोदय आदरणीय कालू सिंह जी पाटन एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी इंजीनियर का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि आदरणीय श्री कालू सिंह जी परिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री ईश्वर सिंह जी इंजीनियर साहब युवा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री गोविंद सिंह जी बरखेड़ी जिला अध्यक्ष आगर विशेष अतिथि चैन सिंह जी सुरंजनी प्रदेश उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह परिहार भोजाखेडी प्रदेशसचिव ,श्री प्रेमसिंह जी डिगोन युवा संगठन जिला अध्यक्ष ,, गुमान सिंह जी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी कावल कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह जी बोड़ाना वरिष्ठ महासचिव ,हिम्मत सिंह जी जामली प्रदेश सचिव , कालू सिंह जी गणेशपुरा ,नारायण सिंह जी ठाकुर एसआई साहब का उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बडौद ब्लॉक अध्य्क्ष करण सिंह जी गड़बड़ा किया ।एवं आभार युवा संगठन जिला माहा सचिव नारायण सिंगजी अम्बा बडौद ने माना।कार्यक्रम में बाहुल्य संख्या में युवा एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ नेपाल सिंह तोमर जिला आईटी सेल मीडिया प्रबंधक..
..
अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज जिला उज्जैन खेल की प्रतियोगिता खेल मैदान झारडा में संपन्न हुई जिसमें क्रिकेट कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्रिकेट में फाइनल मुकाबला इंदौख सेक्टर की टीम ने जीता एवं कबड्डी में विजेता टीम सुहागपुरा सेक्टर की टीम रही दौड़ प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया तथा टीमों को पुरस्कृत किया गया एवं समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने नारायण सिंह चौहान समाज का राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रतापसिंह आर्य को पुनः जिला अध्यक्ष एवं विक्रमसिंह चोहान राघवी को युवा जिला अध्यक्ष व जीवन सिंह जी जगोटी को आईटी सेल के प्रदेश संयोजक मनोनीत होने पर समाज की ओर से सम्मान किया गया आयोजन मंडल निम्न लोगो का सहयोग रहा कमलसिंह सरावत पाता खेड़ी जीवनसिंह आक्या,विक्रम सिंह गेलाखेडी ,ईश्वर सिंह रावतखेडी कमलसिंह कंथारी, तूफान सिंह खेड़ा कासोन व कबड्डी एंपायर के रूप में गोवर्धन जी आर्य विनायगा एवं क्रिकेट एंपायर दशरथ सिंह सरावत रहे संचालन प्रताप सिंह आर्य ने किया🙏..
प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ बैठक सुवासरा जिला मन्दसौर में सम्पन्न जिसमें सभी वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं सभी जिलों से जिला अध्यक्ष शामिल हुवे बैठक में सभी जिलो की वरिष्ठ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ..
गरोठ टीम द्वारा सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से 10 व्हील चेयर मंगवाई गई जो सभी तहसील स्तर पर वितरित की जाएगी टीम जिला गरोठ मंदसौर का आभार..
सेवा संकल्प अभियान के अंर्तगत सोंधिया राजपूत समाज संघटन द्वारा आज शामगढ़,सुवासरा, गरोठ,भानपुरा तहसील में मेडिकल उपकरण वितरित किए गए इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू सिंह जी पावटी , नारायण सिंह जी ,दिलीप सिंह जी तरनोद ,प्रदेश महासचिव दरबार सिंह किलगारी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह जी ,राम सिंह जी चंदवासा खेड़ा सह संघटन मंत्री गरोठ जिला टीम के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जी,राजेंद्र सिंह जी महासचिव बने सिंह जी ,श्याम सिंह जी उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह जी ,राम सिंह जी धनकपुरा , थान सिंह जी ,तूफान सिंह जी , रणजीत सिंह जी एवं सभी तहसीलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे आयोजन युवा टीम के द्वारा किया गया..
आज उज्जैन सोंधवाड़ी राजपूत धर्मशाला में समाज के 10th व 12th के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन ब प्रतिभासम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष श्री कालू सिंह जी परिहार पाटन की अध्यक्षता में सम्पन हुवा । जिसमे आज शिक्षक दिवस पर प्रदेश से पधारे सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी इंजीनियर का जन्म उत्सव मनाया गया और उनका सभी पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया ।। सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं प्रदेश संघठन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल के श्री हरिसिंह जी धामन्दा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह जी अमरपुरा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री श्रयेन्द्र सिंह जी प्रदेश संघठन मंत्री श्री तारा सिंह जी डाबड़ा राजपूत ,प्रदेश महासचिव श्री नारायण सिंह जी सर,व श्री संजय सिंह जी , प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शम्भू सिंह जी पावटी प्रदेश सचिव श्री श्याम सिंह जी लखवां युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जी युवा प्रदेश महासचिव श्री दरबार सिंह जी पंवार किलगारी युवा उपाध्यक्ष श्री चेन सिंह जी सुरंजनी व सभी जिले से जिला अध्यक्ष व महासचिव सहित उनकी टीम उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन युवा प्रदेश महासचिव श्री हिम्मत सिंह जी जमली द्वारा किया गया आभार व्यक्त युवा प्रदेश संघठन मंत्री श्री कमल सिंह जी परोलिया द्वारा किया गया ।।..
#प्रदेश_स्तरीय_विकास_दौड़_प्रतियोगिता - 2022 अ.भा.सौंधिया राजपूत समाज संगठन के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता मन्दसौर जिले के महाराणा प्रताप स्टेडियम इरली में सम्पन्न हुई ।।।..
आज अखिल भारतीय सोंधवाड़ी राजपूत समाज का प्रदेश स्तरीय कॅरियर मार्गदर्शन व प्रतिभा सम्मान समारोह रूपाखेड़ी जिला उज्जैन में सम्पन हुवा जिसमे सभी 10th व 12th के छात्र व छात्राओ को अलग अलग 12 पुरस्कार दिए जिसमे शील्ड प्रमाणपत्र के साथ प्रथम 11000 द्वितीय 7000 व तृतीय 5000 रु का नगद पुरस्कार भी दिया गया सभी प्रतिभाओ को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है । आयोजक टीम को सफल कार्यक्रम की बधाई शुभकामनाएं ।।..
प्रेस नोट - *8 जिलों के 500 से अधिक युवा व्यवसायियों ने बिजनेस सम्मिट में भाग लिया ।* अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संगठन म.प्र. के तत्वाधान में बिजनेस सम्मिट कल 13 नवंबर 2022 रविवार को उन्हेल नागेश्वर ( राजस्थान ) में संपन्न हुआ जिसमें समाज के 500 से अधिक व्यवसायियों ने भाग लिया सेमिनार में व्यवसायियों को मार्गदर्शन देने वाले जिला उद्योग अधिकारी राजगढ़ श्रीमती सीमा सुनील सरावत , मुख्य प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री रामकिशोर मीणा , लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत के सचिव श्री अतीत अग्रवाल , अवि आयल इंडस्ट्रीज के मालिक विनोद पंकज जैन रहे । श्री सीमा सुनील सरावत ने शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे कि एम एस एम ई प्रोत्साहन योजना , स्टार्टअप योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के बारें में बताते हुए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने से लेकर लोन की स्वीकृति तक की जानकारी विस्तार से बताई । श्री मीणा ने व्यवसायियों को बैंको में आने सभी प्रकार की समस्याओं से कैसे निजात पाए इसके बारे में मार्गदर्शित करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक लोन जैसे पशुपालन , डेयरी उद्योग , सोया प्लांट , गोट फार्मिंग एवं बाजार में स्थापित सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों में बैंक से मिलने वाली मदद के बारे में विस्तार से बताया । श्री अग्रवाल ने छोटे व्यवसाय से लगाकर बड़े व्यवसाय तक व्यवसाय के संचालन में आने वाली समस्याओं और शुरआत कैसे करें इसके बारे विस्तार से बताया । श्री जैन ने स्वयं का अनुभव बताते हुए एक सफल उद्यमी बनने का गुड़ मन्त्र बताया । सेमिनार के समापन से पूर्व अलग अलग क्षेत्र के सफल व्यवसायियों के द्वारा अनुभव बताया गया जिसमें फर्श से अर्श तक के सफर को मुख जुबानी बताकर व्यवसायियों को प्रेरित किया गया । बिजनेस सम्मिट के मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह चौहान विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कालूसिंह परिहार , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायणसिंह पँवार , राष्ट्रीय महासचिव प्रतापसिंह सिसोदिया , नारायणसिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच सज्जनसिंह भाईजी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रयन्द्रसिंह मुम्बई , राष्ट्रीय सचिव गोपालसिंह सोलंकी , रामनारायण सोलंकी , राष्ट्रीय विधि सलाहकार शिवसिंह बमलाबे ,प्रदेश उपाध्यक्ष शम्भूसिंह पावटी , प्रदेश महासचिव गोकुलसिंह सिसोदिया ,प्रदेश कोषाध्यक्ष चेनसिंह सुरजनी , प्रदेश उपाध्यक्ष राज. शंकरसिंह बना ,प्रदेश महासचिव गोविंदसिंह डोबड़ा , युवा प्रदेश अध्यक्ष डूंगरसिंह परमार , जिला अध्यक्ष आगर गोविंदसिंह बरखेड़ी , जिला अध्यक्ष उज्जैन प्रतापसिंह आर्य , जिला अध्यक्ष गरोठ गोवर्धनसिंह तंवर , जिला अध्यक्ष नीमच मनोहरसिंह , जिला अध्यक्ष रतलाम थानसिंह मनुनिया , नागेश्वर जैन तीर्थ के सचिव नेमीचंद जैन , जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी तंवर , श्यामसिंह तारोट , श्यामसिंह चिकनिया , बालूसिंह तरनोद , राजेन्द्र सिंह आमलाबे रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान ने की । बिजनेस सम्मिट के प्रदेश संयोजक युवा प्रदेश महासचिव हिम्मतसिंह जामली थे । कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रदेश आईटीसेल संयोजक जीवनसिंह जगोटी , संचालन युवा प्रदेश महासचिव दरबारसिंह किलगारी ने किया । आभार युवा जिला अध्यक्ष रतलाम लक्ष्मणसिंह भोजखेड़ी ने माना । जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंदसिंह असावति ने दी ।..
??? ?? ??????? ??????? ?? ?????? ???? ?? ????? ????? ?? ??????? ????? ??????? ?? ??? ?? :- 1) 1 ?? 2023, ???????, ???????? 2) 2 ?? 2023, ???? ???????? ?????? ???, ??? 3) 3 ?? 2023, ????????, ????? 4) 3 ?? 2023, ???? ???????? ???? ???, ?????, ?????? 5) 5 ?? 2023, ??????? ????, ????? 6) 7 ?? 2023, ?????????, ???????..
sds..
aa..
*??????? ?????? ???? ?? ????? ??? ?????? ?? ??? ??? ????? ????? ??? ?? ?????? ? 51???? ?? ???????? ???? ?????? ??....* *????* ??????? ?????? ???? ?????? ?????? ??? ??? ??? 7 ?? ????? ????? ???? ????? ??????? ?? ???? ???? ?? ????? ?? ???? ????? ?? 51 ???? ??? ???????? ?????? ??????? ???? ???? ?????? ?? ?????? ??????? ???? ???????? ????? ????????? ?? ????????? ??????? ??? ???? ?????, ???????? ?????? ??????? ???? ???? ???? ???? ?????? ??????? ???? ???? ?? ?????? ???? ??????? ????? ???? ????? ??? ?? ???????? ??? ????????? ??????? ????..
asd..
asd..
132..
123..
213..