समाज के युवाओं और नवयुवक संगठन के इस प्रयास की में सराहना करता हुं......विभिन्न सुचनाओं एवं जानकारीयो के लिये वेबसाइट आज की जरूरत है....इस अवसर पर सभी समाज बंधुओ को हार्दिक बधाई !
नारायण सिंह पंवार (प्रदेश अध्यक्ष)
आधुनिक युग में समाज की वेबसाइट की महति आवश्यकता है......युवा संगठन द्वारा इसको तैयार करने के लिये धन्यवाद.......एवं सभी समाज बंधुओं को बधाई........ !
उदय सिंह चौहान (राष्ट्रीय संगठन मंत्री)
आधुनिक युग में समाज की वेबसाइट की महति आवश्यकता है.......युवा संगठन द्वारा इसको तैयार करने के लिये धन्यवाद........एवं सभी समाज बंधुओं को बधाई...... !
इंजीे. प्रताव सिंह सिसोदिया (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
प्यारे मित्रों, आज हम 21 वीं सदीं में अपना पदार्पण कर चुके है, लेकिन हमारा समाज आज भी 19 वीं सदीं में जी रहा है। समाज में इस नयी सदी कि नयी उर्जा का संचार करने के लिए, हमें नये उर्जावान नेतृत्व की आवश्यकता है। आज देश की आबादी का 70 प्रतिशत युवा वर्ग है, ऐसी स्थिती मे युवाओं को समझने के लिए, समाज कि बागडोर युवाओ के हाथो मे होनी चाहिये, चाहे वो देश के किसी भी समाज, घराने या खानदान से हो। समाज की प्रगति को बढावा देने में युवा वर्ग का जोश का उपयोग हो सकता है, लेकिन निगरानी अगर वरिष्ट बुद्धिजीवियो द्वारा की जाए तो एक सुदृढ़ समाज का निर्माण हो सकता है, और ये दोनों के तालमेल से समाज की की गाड़ी समय के साथ साथ हमेशा आगे चलती रहेगी।
रघुनाथ सिंह परमार (प्रदेश महासचिव युवा संगठन राजस्थान)
21 वी शताब्दी एवं तकनीकी युग में समाज के युवाओं की लगातार मांग को देखते हुये समाज की वेबसाइट डीजाइन की गइ है.....जिसमें जितने भी सगाइ योग्य युवक/युवती हो अपना रजिस्ट्रेशन कर लवे ताकि आपकी जानकारी सभी को मिल सके....उक्त साइट पर आप कार्यक्रमो /बैठको एवं अन्य गतिविधीयों की जानकारी के साथ हि फोटो गेलेरी,व्यवसायीक प्रतिष्ठानो आदि की जानकारिया प्राप्त कर सकेगे..... समाज को ओर अधिक उन्नत एवं प्रगति पर ले जाने के लिये कुये गये इस प्रयास की मैं ह्रदय से प्रशंसा करता हुं और बधाइयां प्रेषित करता हुं..
इंजी. ईश्वर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष सोंधिया राजपूत युवा संघठन म,प्र,
आधुनिक युग में समाज की वेबसाइट की महति आवश्यकता है......समाज के युवाओं और नवयुवक संगठन के इस प्रयास की में सराहना करता हुं......एवं सभी समाज बंधुओं को बधाई........ !
मान सिंह जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष )
समाज के युवाओ को सामाजिक सेवा से जोड़ने एवम उनसे सतत संपर्क स्थापित करने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी के इस आधुनिक व लोकप्रिय स्वरूप की लंबे समय से जरूरत महसूस हो रही थी। समाज की वेबसाइट का निर्माण व उसमे सामाजिक गतिविधियों का सतत अपडेशन समाज को जोड़ने हेतु मिल का पत्थर साबित होगी। इस भागीरथी प्रयास हेतु तकनीकी टीम से जुड़े सभी युवा साथियों का में ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये देता हूँ।
गोकुलसिंह सिसोदिया (एडीपीओ) प्रदेश महासचिव
समाज को और अधिक उन्नत एवं प्रगति पर ले जाने के लिये किये गये इस प्रयास की मैं ह्रदय से प्रशंसा करता हुं...... और बधाइयां प्रेषित करता हुं......
राम लाल जी (प्रदेश राष्ट्रीय राजस्थान)
आज के इस तकनीकी युग में तकनीकी टीम से जुड़े सभी युवा साथियों का में ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये देता हूँ।
बहादुर सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
हमारा समाज भी तकनीकि क्षेत्र में प्रगति पथ पर बढता रहे, एवं नई युवा पीढ़ी भी समाज से जुड़े व अपना योगदान दें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ... धन्यवाद !
चन्दर सिंह (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)
आधुनिक युग में हमको और हमारी समाज भी आधुनिकता के अनुसार चलना पढे़गा अति प्रसन्नता का विषय है कि समाज के युवा साथियों ने हमारे समाज की रीति नीति समझने के लिए समाज को वेबसाइट से जोड़ने का कार्य किया है विशेषकर युवा कार्यकारिणी को बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
शुभेच्छु प्रताप सिंह आर्य उज्जैन जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज जिला उज्जैन
सभी सोंधिया राजपूत समाज के मेरे वरिष्ठ प्रभुत्व जन को एवं मेरे युवा साथियो को मेरा प्रणाम ।🙏🏻 साथियो अभी डिजिटल युग चल रहा है और इस मे समाज को बेवसाइट की बहुत ही जरूरत थी इसी को देखते हुए वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन में यह बेवसाइट तैयार की गई । जिससे समाज की हर गतिविधि इस बेवसाइट पर प्राप्त हो सके आप सभी के सहयोग से समाज ओर आगे प्रगति के पथ आये और उन्नत बने इसके लिए में ह्रदय से बधाई शुभकामनाये देता हूं ।। ओर युवा साथियो से विशेष निवेदन करता हु की ज्यादा ज्यादा से ज्यादा संघठन से जुड़े ओर समाज को शिक्षा ,व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नत करने में सहयोग करे । में युवा साथियो को कहना चाहता हु की अगर आपकी पढ़ाई पूरी हो गयी तो किसी जॉब को भी देखते रहे लेकिन घर पर फालतू बैठने की बजाय किसी छोटे बड़े शहर कस्बे में अपना स्वयं का व्यापार व्यसाय चालू करे जो आज का युवा कर भी रहा है खेती हमारा मुख्य व्यवसाय है लेकिन इसके साथ मार्केटिंग भी जरूरी है तो एक भाई खेती करे और अपने भाइयों को व्यापार व्यवसाय में लगाये ।। मुझे गर्व है मेरी समाज पर की आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है ।। 🌹जय सोंधिया राजपुताना🌹
आपका डॉ शम्भू सिंह चौहान 🙏🏻🙏🏻 9754702825,7828722709
aa
saa